नई दिल्ली। भारी जुर्माने वाले ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद से लोग पहले ही परेशान थे। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले वाहन मालिकों को यह खबर पढ़कर झटका लग सकता है।
गौतमबुद्धनगर जिले के 600 कॉर्मशियल वाहनों के मालिकों से करीब चार करोड़ रुपये वसूले जाएंगे। रोड टैक्स नहीं जमा करने पर वाहन मालिकों को वसूली के लिए रिकवरी नोटिस जारी किए गए हैं।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इनमें ज्यादातर वाहन मालिकों ने कई साल से रोड टैक्स नहीं जमा किया है। वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं, इसकी सूचना देकर परिवहन विभाग में वाहन की पंजीकरण संख्या भी निरस्त नहीं कराई है।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि नोएडा और ग्रेनो के करीब तीन हजार कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों को रोड टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इनमें से कुछ वाहन मालिकों ने रोड टैक्स जमा कर दिया। बाकी वाहन मालिकों में से उनकी सूची तैयारी की गई है, जिन्होंने तीन-चार साल से टैक्स नहीं जमा किया है।
अब जिला प्रशासन के जरिए इन वाहन मालिकों को टैक्स वसूली के लिए रिकवरी नोटिस जारी किया गया है। अब इन सभी से टैक्स की वसूली की जाएगी। इतना ही नहीं, वाहन यदि सड़क पर दौड़ते मिलेंगे तो जब्त कर लिए जाएंगे।